IND vs AUS, 1st ODI: Shikhar Dhawan joins special club of MS Dhoni, Sachin & Virat. In the first match of the 3-match ODI series between India and Australia, Virat Sena had to face the loss and suffered a 10-wicket defeat in this match played in Wankhede. In this match for Australia, both opener Aaron Finch and David Warner scored centuries and led their team to victory in 37.5 overs. Australia's team has gone 1–0 in the series. Talking about Indian batting, no batsman other than opener Shikhar Dhawan could cross the 50-run mark..Shikhar Dhawan scored 74 runs in 91 balls. With this innings, Shikhar Dhawan has Virat Kohli, Rohit Sharma, Sachin Tendulkar and MS Dhoni entered the special club.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट सेना को मुंह की खानी पड़ी और वानखेड़े में खेले गये इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा..ऑस्ट्रेलिया के लिये इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शतक लगाये और 37.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई..इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है..भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका..शिखर धवन ने 91 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली..अपनी इस पारी के साथ ही शिखर धवन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के खास क्लब में एंट्री कर ली..
#MSDhoni #ViratKohli #SachinTendulkar #ShikharDhawan